नववर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी, कुल 25 छुट्टियां

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने नए साल के पहले दिन के साथ ही 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सचिव सामान्य प्रशासन, विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी किए गए इस कैलेंडर में कुल 25 अवकाशों की घोषणा की गई है।

इस वर्ष भी राज्य में पारंपरिक और धार्मिक अवकाशों का खास ख्याल रखा गया है। उत्तराखंड के प्रमुख त्योहारों में से हरेला और ईगास-बग्वाल के अवकाश शामिल हैं, जो इस बार भी मनाए जाएंगे। इसके अलावा, होली के अवसर पर 13 और 14 मार्च को दो दिन का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, देश ने खोया एक महान नेता

साल 2024 के प्रमुख अवकाशों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), महाशिवरात्रि (26 फरवरी), ईद-उल-फितर (31 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), आंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई), ईद-उल-जुहा (7 जून), मुहर्रम (6 जुलाई), रक्षाबंधन (9 अगस्त), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दशहरा (2 अक्टूबर), दीपावली (20 अक्टूबर), और क्रिसमस (25 दिसंबर) जैसे अवकाश प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: आपत्तियों का निपटारा पूरा, इस सप्ताह लागू हो सकती है आचार संहिता

इसके अलावा, हरेला का अवकाश 16 जुलाई, और ईगास-बग्वाल का अवकाश 1 नवंबर को रहेगा। यह कैलेंडर राज्य के सरकारी कर्मचारियों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के लिए लागू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पर 25 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले का आरोप