देहरादून। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वायरल वीडियो भाजपा के लिए नई मुसीबत बनकर सामने आ गया है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में दिए गए एक कथित आपत्तिजनक बयान ने न सिर्फ सरकार को असहज किया है, बल्कि विपक्ष को भी हमला बोलने का मौका दे दिया है।
यह वीडियो 23 दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में गिरधारी लाल साहू कुछ युवाओं से बातचीत करते हुए उनकी शादी को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 20 से 25 हजार रुपये में शादी के लिए युवतियां मिल जाती हैं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और भाजपा के साथ-साथ गिरधारी लाल साहू की तीखी आलोचना शुरू हो गई।
पहले से ही अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर दबाव झेल रही भाजपा के लिए यह मामला और असहजता बढ़ाने वाला साबित हुआ। सोशल मीडिया पर पार्टी को ट्रोल किया जाने लगा और विपक्षी दलों ने सरकार की महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर सवाल खड़े किए।
विवाद बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने सफाई देते हुए अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह धौलागढ़ क्षेत्र में एक कार्यक्रम में गए थे, जहां अपने एक मित्र की शादी को लेकर सामान्य चर्चा हो रही थी। साहू ने दावा किया कि उनके संबोधन को कांग्रेस और विरोधियों ने गलत तरीके से प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा, “बेटियों के सम्मान को लेकर मेरी सोच साफ है। मैं हर साल बरेली में होने वाली रामलीला में 101 बेटियों की शादी कराता हूं और अपनी श्रद्धा के अनुसार सहयोग करता हूं। विरोधी मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं ताकि उन्हें राजनीतिक लाभ मिल सके।”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके किसी शब्द से किसी को ठेस पहुंची है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।
फिलहाल यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और भाजपा के लिए एक बार फिर सफाई देने की नौबत आ गई है।
