राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत!…ई-KYC न होने पर भी जारी रहेगा राशन वितरण, मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर सभी जिलों को आदेश जारी

खबर शेयर करें


देहरादून। अंगूठे का निशान स्कैन न होने, रेटिना स्कैन फेल होने या घर का मुखिया बाहर नौकरी पर होने जैसी वजहों से जिन लोगों की ई-KYC अब तक नहीं हो पाई है, उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राशन वितरण नहीं रोका जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने शनिवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 13 अगस्त को नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

30 नवंबर आखिरी तारीख, लेकिन बड़ी संख्या में लंबित ई-KYC
प्रदेशभर में राशन कार्डधारकों की ई-KYC की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र सरकार ने 30 नवंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की है, लेकिन राज्य के कई इलाकों में अब भी बड़ी संख्या में लोग ई-KYC पूरी नहीं कर पाए हैं।

जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान लोगों ने मंत्री रेखा आर्या को शिकायत दी थी कि अंगूठे के निशान स्कैन नहीं हो रहे, रेटिना स्कैन फेल हो रहा, घर का मुखिया बाहर नौकरी पर है, अत्यंत बुजुर्ग व बीमार लोग प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे इन सभी कारणों से उन्हें डर था कि नवंबर के बाद राशन बंद न हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोत्री हाईवे पर हादसा, मलबे की चपेट में आए दो युवक

मंत्री के निर्देश पर मिली राहत
मामले को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में राशन वितरण पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। इसके बाद खाद्य आयुक्त ने शनिवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश भेजकर स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर राशन वितरण में शिथिलता बरती जाए, तथा ऐसे परिवारों को ई-KYC के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से मार्ग बाधित, ट्रक नदी में गिरने की आंशका, दो लापता, दो घायल

राशन विक्रेताओं के भुगतान पर भी सख्ती
सरकार ने राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान 3 दिनों के भीतर निपटाने के निर्देश भी जारी किए हैं।

You cannot copy content of this page