नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के लोनी इलाके में संचालित एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में स्किन से जुड़ी बीमारियों की नकली दवाएं बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही थीं, जिनकी आपूर्ति दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में की जा रही थी। यह कारोबार लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन चुका था।
क्राइम ब्रांच को काफी समय से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में नकली दवाओं के सक्रिय नेटवर्क की जानकारी मिल रही थी। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और लोनी में चल रही इस अवैध फैक्ट्री तक पहुंच बनाई। पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्किन रोगों की बड़ी मात्रा में नकली दवाएं, भारी मात्रा में कच्चा माल, दवाएं बनाने की मशीनें, लेबल और नामी दवा कंपनियों जैसी पैकेजिंग सामग्री बरामद की। जांच में सामने आया कि यहां तैयार की गई नकली दवाएं दिल्ली के सदर बाजार समेत कई बड़े दवा बाजारों में सप्लाई की जा रही थीं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार में भी कार्रवाई कर नकली दवाओं की एक खेप जब्त की है।
पुलिस के अनुसार यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इससे जुड़े लोग मोटा मुनाफा कमा रहे थे। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक फैक्ट्री का मालिक बताया जा रहा है, जबकि दूसरा आरोपी दवाओं की सप्लाई और वितरण का काम संभाल रहा था। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
