काशीपुर में नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार, मेडिकल स्टोर से 1599 नशीले कैप्सूल बरामद

खबर शेयर करें

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने की दिशा में कुमाऊँ पुलिस व औषधि नियंत्रक विभाग का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र, औषधि नियंत्रक विभाग व काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्यनगर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएँ बरामद कीं।

यह भी पढ़ें 👉  निरंकुश अधिकारियों की सरपरस्ती में टैक्स चोरी, विभागीय चुप्पी से मिल रही खुली छूट

टीम ने थाना काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत आर्यनगर रोड, पंत पार्क के निकट स्थित “माता गर्जिया मेडिकल स्टोर” में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने Tramadol के 646 तथा Alprazolam के 953 कैप्सूल बरामद किए। कुल 1599 नशीले कैप्सूल जब्त किए गए।

पूछताछ में मेडिकल स्टोर स्वामी सौरभ सारस्वत पुत्र स्व. मनोज कुमार सारस्वत किसी भी वैध अभिलेख या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही औषधि नियंत्रक विभाग ने भी विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, शाम 5 बजे तक बढ़ा मतदान का समय

संयुक्त टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र की ऑपरेशन यूनिट तथा कोतवाली काशीपुर पुलिस के उप निरीक्षक गणेश पांडे, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र बिष्ट और कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  इटावा में 'केदारनाथ धाम' नाम से मंदिर निर्माण पर बवाल, तीर्थ पुरोहितों ने अखिलेश यादव के घर धरने की दी चेतावनी

कुमाऊँ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि—“कुमाऊँ पुलिस का लक्ष्य स्पष्ट है— नशे के हर स्रोत को जड़ से समाप्त करना। किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

You cannot copy content of this page