राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो कारोबारियों से 68 लाख से अधिक टैक्स वसूला, ई-वे बिल और बुकिंग डेटा में भारी गड़बड़ी उजागर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में करोड़ों के लेन-देन की अनियमितताएं पकड़ी हैं। कार्रवाई के दौरान विभाग ने मौके पर ही 68 लाख रुपये से अधिक कर जमा कराया, जबकि बाकी धनराशि जल्द जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अपर आयुक्त डीएस नबियाल और संयुक्त आयुक्त रोशलाल के नेतृत्व में टीम ने पहले रुद्रपुर के एक उद्योग परिसर में दबिश दी। यहां खरीद-बिक्री विवरण, कर चालान, ई-वे बिल और अन्य रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की गई। पड़ताल में सामने आया कि दस्तावेजों में गड़बड़ी कर गलत तरीके से कर दावा किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहाड़ों में टैक्स चोरी और छापेमारी पर सवाल, फिर एक अधिकारी से मिला गिरोह

विभाग की ओर से प्रस्तुत तथ्यों को व्यापारी ने मौके पर स्वीकार कर लिया और 51 लाख रुपये तत्काल जमा कर दिए। टीम ने शेष राशि जल्द जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

रामनगर रिजॉर्ट पर भी बड़ी कार्रवाई
इसी क्रम में विशेष अनुसंधान शाखा ने रामनगर स्थित एक रिजॉर्ट पर भी छापेमारी की। जांच के दौरान टीम को ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल डेटा, भुगतान रसीदों, एकाउंट बुक और रजिस्टरों में दर्ज एंट्रियों में स्पष्ट रूप से भारी गड़बड़ी मिली। पता चला कि अप्रैल से अब तक रिजॉर्ट संचालन से लाखों की आमदनी हुई, लेकिन विभाग को उसकी जानकारी नहीं दी गई थी। मामला गंभीर होता देख रिजॉर्ट संचालक ने मौके पर ही 17,42,674 रुपये का कर जमा किया।

कार्रवाई में कई अधिकारी शामिल
इस संयुक्त अभियान में विशेष अनुसंधान शाखा की उपायुक्त हेमलता शुक्ला, सहायक आयुक्त दीपक कुमार, उज्ज्वल डालाकोटी, सूरज सिंह, राज्य कर अधिकारी रामरहेश सिंह, आकाश और कर निरीक्षक पंकज आर्या शामिल रहे। संयुक्त आयुक्त रोशनलाल ने बताया कि टैक्स चोरी पर विभाग की सख्ती आगे भी जारी रहेगी और ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

You cannot copy content of this page