अमेरिका की बड़ी कार्रवाई: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क लाए गए, नार्को-टेररिज्म केस में होगा ट्रायल

खबर शेयर करें

न्यूयॉर्क। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी कार्रवाई के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका लाया गया है। मादुरो पर नार्को-टेररिज्म समेत गंभीर आरोप हैं और अब उन्हें न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में ट्रायल का सामना करना होगा। अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, मादुरो को अमेरिकी डेल्टा फोर्स के कमांडो ने एक गुप्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया।

मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस शनिवार को स्टीवर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पहुंचे, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें मैनहैटन के एक हेलीपैड पर लाया गया। यह हेलीपैड फेडरल कार्यालयों और अदालत के नजदीक स्थित है। शुरुआती प्रक्रिया के तहत मादुरो को पहले ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी (DEA) के कार्यालय ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोरी के खेल में एक एसआईबी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध

इसके बाद मादुरो को ब्रुकलिन की कुख्यात फेडरल जेल मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर (MCC) में रखा जाएगा, जहां वे मुकदमे की सुनवाई का इंतजार करेंगे। मादुरो पर अमेरिका ने 50 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा था। सोमवार को उनकी प्रारंभिक पेशी होने की संभावना है।

अधिकारियों के अनुसार यह पूरी कार्रवाई ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व’ के तहत की गई। शनिवार तड़के मादुरो को वेनेजुएला के सैन्य अड्डे फुएर्टे ट्यूना से गिरफ्तार किया गया, जहां वे छिपे हुए थे। इसके बाद उन्हें अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस इवो जिमा पर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इस अभियान में 150 से अधिक विमान शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना, आज नैनीताल समेत छह जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के मुताबिक मादुरो और उनकी पत्नी पर नार्को-टेररिज्म, कोकीन आयात की साजिश और अवैध हथियार रखने जैसे आरोप हैं। वर्ष 2020 में दर्ज मामलों में उन पर ड्रग गिरोह ‘कार्टेल दे लॉस सोलेस’ का नेतृत्व करने का भी आरोप लगाया गया है।

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि मादुरो का मुकदमा न्यूयॉर्क से मियामी या फ्लोरिडा के किसी अन्य शहर में स्थानांतरित किया जा सकता है, जहां वेनेजुएला के प्रवासियों की बड़ी आबादी रहती है। मादुरो की गिरफ्तारी की खबर के बाद वहां जश्न का माहौल देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  रायगढ़ में बेकाबू भीड़ का तांडव...महिला थाना प्रभारी की पिटाई, पुलिस व जिंदल कंपनी के वाहन फूंके

वहीं, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिका पर तीखा हमला बोलते हुए इसे सत्ता परिवर्तन की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल, खनिज और प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करना चाहता है और देश के वैध राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ही हैं।

अमेरिकी न्याय विभाग का दावा है कि मादुरो और उनके करीबी अधिकारियों ने करीब 25 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का नेटवर्क चलाया और एक भ्रष्ट शासन के जरिए अवैध गतिविधियों को संरक्षण दिया। इस कार्रवाई के बाद अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में और तनाव बढ़ने के आसार हैं।