उत्तराखंड: केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस क्रैश, पायलट सुरक्षित

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हेलिकॉप्टर केदारनाथ हेलिपैड से महज 20 मीटर की दूरी पर क्रैश हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: जमीन विवाद में भतीजे ने ताऊ-ताई पर किया हमला, ताई की मौत, ताऊ गंभीर

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने केदारनाथ आ रहा था। लैंडिंग के दौरान तकनीकी कारणों से हार्ड लैंडिंग हुई, जिससे हेलिकॉप्टर की टेल बॉन को नुकसान पहुंचा। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में केवल पायलट सवार था। दुर्घटना के बाद संबंधित विभागों को सूचित कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी और एयरस्पेस प्रतिबंध के चलते लौटी वापस

केदारनाथ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवा जीवन रेखा मानी जाती है। ऐसे में यह घटना सुरक्षा मानकों की समीक्षा की ओर संकेत करती है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और हेलिपैड की तकनीकी स्थिति का भी मूल्यांकन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट के अहम फैसले: सड़क सुरक्षा नीति को मंजूरी, पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ी