वडोदरा पहुंचने से पहले टला बड़ा हादसा, फैन के कुत्ते ने श्रेयस अय्यर पर किया हमला

खबर शेयर करें

वडोदरा। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करीब ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रहे अय्यर वडोदरा पहुंचने ही वाले थे कि उनके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक फैन के पालतू कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी वापसी पर संकट के बादल मंडरा सकते थे, लेकिन उनकी फुर्ती ने उन्हें बचा लिया।

VIRAL VIDEO, SHREYAS IYER DOG INCIDENT– सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर अपनी गाड़ी में बैठने से पहले फैंस से मिल रहे थे। उन्होंने पहले एक छोटी बच्ची को ऑटोग्राफ दिया। इसी दौरान एक महिला फैन अपने सफेद रंग के पालतू कुत्ते के साथ वहां मौजूद थी। महिला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उसका एक “फैन” भी अय्यर से मिलना चाहता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चयन की उलटी गिनती शुरू, कई दिग्गजों के नाम चर्चा में, 1 जुलाई को हो सकता है चुनाव

कुत्तों से लगाव रखने वाले श्रेयस अय्यर ने जैसे ही उसे दुलारने के लिए हाथ बढ़ाया, वैसे ही कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और उनके हाथ को पकड़ने व काटने की कोशिश करने लगा। यह देख वहां मौजूद लोग भी घबरा गए।

फुर्ती से बची करियर पर चोट
हालांकि, श्रेयस अय्यर पूरी तरह सतर्क थे। उन्होंने तुरंत हाथ पीछे खींच लिया, जिससे कुत्ता उन्हें काट नहीं सका। उनकी इस बिजली जैसी फुर्ती ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। घटना के बाद अय्यर ने न तो नाराजगी दिखाई और न ही किसी पर गुस्सा किया। वे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए, लेकिन वीडियो देखकर फैंस की धड़कनें जरूर बढ़ गईं।

यह भी पढ़ें 👉  2026 तक खत्म होंगी टोल पर कतारें: देशभर में लागू होगी AI-संचालित MLFF टोल प्रणाली, बिना रुके कटेगा टैक्स

ढाई महीने बाद हो रही है वापसी
यह घटना इसलिए भी बेहद संवेदनशील मानी जा रही है क्योंकि श्रेयस अय्यर हाल ही में चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक शानदार कैच पकड़ने के प्रयास में उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते वे पिछले करीब ढाई महीने से क्रिकेट से दूर थे। लंबे रिहैबिलिटेशन के बाद अब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से मैदान पर लौटने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल बाद भारतीय फुटबॉल को मिला मुख्य कोच, खालिद जमील बने पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए कोच

एक छोटी चूक, बड़ा नुकसान
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कुत्ते के हमले में अय्यर को जरा-सी भी चोट लग जाती, तो उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ सकता था। इससे न सिर्फ उनकी मेहनत पर पानी फिरता, बल्कि टीम इंडिया की तैयारियों को भी झटका लगता।

फिलहाल राहत की बात यह है कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह सुरक्षित हैं और अब उनका पूरा ध्यान मैदान पर शानदार वापसी करने पर है।