नारायणबगड़ (चमोली)। बारिश से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत करने गए भगोती गांव निवासी हरपाल सिंह (45) पर झिझोंणी गांव के निकट भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में हरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में मौजूद शिक्षक कमलेश नेगी और अन्य लोगों ने शोर मचाया और डंडों से हमला कर भालू को भगाया, जिससे हरपाल की जान बच सकी।
हायर सेंटर किया गया रेफर
घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) नारायणबगड़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन डिमरी ने बताया कि घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर करना पड़ा।
बारिश से ध्वस्त हुई थी पेयजल लाइन
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते भगोती गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। बृहस्पतिवार दोपहर हरपाल सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ पेयजल स्रोत की मरम्मत के लिए गया था, तभी यह हादसा हुआ।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में भालू की सक्रियता को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में निगरानी बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग की है।

