हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोर कारोबारियों के बीच ‘मुखिया’ बनने की जंग तेज हो गई है। जहां एक तरफ वे अपने-अपने स्तर से अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस पूरे खेल में एक राज्य कर अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और अन्य राज्यों से हल्द्वानी होते हुए कुमाऊं क्षेत्र में टैक्स चोरी का माल कैसे सप्लाई हो रहा है, इस पर अब तक कोई स्पष्ट जांच नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन दल के कुछ अधिकारियों द्वारा टैक्स चोर कारोबारियों के साथ गुपचुप बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इस अवैध कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके। बताया जा रहा है कि कुछ ट्रांसपोर्टरों ने अपने गोदामों को रुद्रपुर, बिलासपुर, ठाकुरद्वारा और उत्तराखंड के पास के क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश में शिफ्ट कर दिया है, जहां से यह माल सप्लाई किया जा रहा है।
विश्वसनीय स्रोत के मुताबिक, ऊधमसिंह नगर के एक अधिकारी की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध मानी जा रही है, क्योंकि उनका दिल्ली के बड़े ट्रांसपोर्टरों से संपर्क बताया जा रहा है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इन अधिकारियों को संरक्षण कौन दे रहा है, जो खुलेआम राजस्व की हानि कर रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि शीघ्र ही दिल्ली के बड़े ट्रांसपोर्टरों की लिस्ट और उनके गोदामों का विवरण सामने आएगा। साथ ही उन गाड़ियों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी, जो टैक्स चोरी में इस्तेमाल की जा रही हैं।