वर्जीनिया में भारतीय मूल के पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

वाशिंगटन। अमेरिका के वर्जीनिया में एक सुविधा स्टोर में काम कर रहे भारतीय मूल के पिता और उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 44 वर्षीय आरोपी जॉर्ज फ्रेज़ियर डेवोन व्हार्टन को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण रोकने की आखिरी कोशिश में, अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश से की अपील

घटना वर्जीनिया के एकोमैक काउंटी स्थित लैंकफोर्ड हाइवे के एक स्टोर में 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 56 वर्षीय प्रदीप कुमार पटेल मृत अवस्था में पाए गए, जबकि उनकी 24 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल मिली। अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में होटल कर्मचारी की बेरहमी से हत्या, शव के बगल में बेफिक्री से लेटा मिला आरोपी

स्टोर मालिक परेश पटेल ने बताया कि मृतक उनकी चचेरी भाभी और उनके पिता थे। उन्होंने बताया कि घटना के समय दोनों स्टोर में काम कर रहे थे, तभी हमलावर ने आकर उन पर गोलियां चला दीं।

यह भी पढ़ें 👉  सितंबर में पीएम मोदी का अमेरिका दौरा संभव, UNGA में लेंगे हिस्सा, ट्रंप से हो सकती है मुलाकात

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जॉर्ज फ्रेज़ियर डेवोन व्हार्टन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस घटना से भारतीय समुदाय में गहरा आक्रोश और भय व्याप्त है।

You cannot copy content of this page