उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों के पदों पर आवेदन आमंत्रित, 22 जनवरी तक करें आवेदन

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी), हरिद्वार में वर्तमान और निकट भविष्य में संभावित रिक्तियों को देखते हुए आयोग में अध्यक्ष के एक पद और सदस्यों के तीन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन की ओर से योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस संबंध में सचिव कार्मिक उत्तराखण्ड शासन शैलेश बगोली द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र समस्त शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ 22 जनवरी 2026 की सायं 6 बजे तक भेज सकते हैं। आवेदन स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा कोरियर के माध्यम से सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन, सचिवालय परिसर, 4-सुभाष रोड, देहरादून के पते पर उपलब्ध कराना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 36 पाउच बरामद

विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ऐसे सक्षम, ईमानदार एवं निष्पक्ष व्यक्ति होंगे, जिनमें उत्कृष्ट क्षमता, सत्यनिष्ठा और उच्च प्रतिष्ठा के साथ साहित्य, विज्ञान, कला, समाज सेवा, प्रशासनिक या न्याय क्षेत्र में विशेष ज्ञान अथवा व्यावहारिक अनुभव हो। नियुक्ति के समय आयोग के अध्यक्ष सहित कुल सात सदस्यों में से यथासंभव निकटतम आधे सदस्य ऐसे होंगे, जिन्होंने भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन कम से कम 10 वर्षों तक पद धारण किया हो।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई की अनोखी पहल, अब स्कूल से ही बनेंगे प्रमाण-पत्र, छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा तहसील

इसके साथ ही अध्यक्ष सहित न्यूनतम तीन सदस्य ऐसे होंगे, जिन्हें केंद्र या राज्य सरकार में श्रेणी ‘क’ के अधिकारी के रूप में सेवा का अनुभव प्राप्त हो। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम छह वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टैरिफ किंग ट्रंप का बड़ा फैसला, दवाओं के आयात पर भी लगेगा शुल्क

इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप उत्तराखण्ड शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://uk.gov.in पर उपलब्ध है।