ताजमहल की सुरक्षा में हाईटेक बढ़ोतरी, लगा एंटी-ड्रोन सिस्टम

खबर शेयर करें

आगरा। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सुरक्षा अब और मजबूत हो गई है। स्मारक के चारों ओर 500 मीटर के दायरे में किसी भी संदिग्ध हवाई गतिविधि पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम स्थापित किया गया है। यह अत्याधुनिक प्रणाली प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले ड्रोनों को तुरंत निष्क्रिय करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें 👉  हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का बड़ा हमला, 24 की मौत

ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सैयद अरीब अहमद ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम 8 किलोमीटर की दूरी तक ड्रोन को निष्क्रिय कर सकता है, लेकिन फिलहाल ताज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसकी सक्रिय परिधि 500 मीटर तक सीमित रखी गई है।

एसीपी अहमद के अनुसार, इस प्रणाली में रेडियो फ्रीक्वेंसी इंटरफेरेंस और जीपीएस सिग्नल जैमिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है, जिससे किसी भी ड्रोन की उड़ान को बीच में ही रोका जा सकता है। जैसे ही कोई ड्रोन इस परिधि में प्रवेश करता है, उसे नीचे गिरा दिया जाएगा। इसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) मौके पर पहुंचकर ड्रोन और उसके ऑपरेटर को ट्रेस करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाया

उल्लेखनीय है कि इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था का प्रयोग पहले प्रयागराज के महाकुंभ और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी किया जा चुका है। ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल पर यह तकनीक अब स्थायी रूप से सक्रिय कर दी गई है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय धरोहर की भी बेहतर निगरानी संभव हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर