अंकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक सुरेश राठौर व अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर एफआईआर, दुष्यंत गौतम ने दी शिकायत

खबर शेयर करें

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सीबीआई जांच की मांग के बीच उत्तराखंड की सियासत में नया भूचाल आ गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की शिकायत पर डालनवाला थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पर सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक वीडियो वायरल कर भाजपा नेताओं की छवि खराब करने और प्रदेश में दंगे भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

तहरीर में कहा गया है कि अंकिता हत्याकांड को मुद्दा बनाकर सोशल मीडिया पर जानबूझकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। आरोप है कि इस कथित साजिश में कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) और आम आदमी पार्टी (आप) की भूमिका भी सामने आ रही है। शिकायत के साथ वायरल हो रहे पोस्ट और वीडियो क्लिप के लिंक पुलिस को सौंपे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब बिना 75% उपस्थिति नहीं मिलेगी परीक्षा में बैठने की अनुमति, शासन ने जारी किए नए निर्देश

डालनवाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी अजय सिंह ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता ने कांग्रेस को दिया स्पष्ट बहुमत, भाजपा कर रही लोकतंत्र की हत्या : करन माहरा

अंकिता हत्याकांड से जुड़ा यह मामला अब कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ राजनीतिक टकराव का रूप लेता नजर आ रहा है, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।