हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को, अमित शाह रहेंगे मुख्य अतिथि

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह शुक्रवार, 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। इस भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया था।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को अपराह्न 3ः10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3ः40 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे, जहां से गृहमंत्री शाह कार द्वारा प्रस्थान कर 4 बजे अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्टस काम्लेक्स गौलापार पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। शाह 5ः25 बजे गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होेंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: मल्लीताल गौशाला में बछिया के साथ कुकर्म, पुलिस जांच में जुटी

समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों की मंत्री रक्षा निखिल खडसे, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. पीटी ऊषा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर यात्रियों का कब्जा, सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई...देखें VIDEO

यह समापन समारोह खेलों के इस शानदार आयोजन को समाप्त करने का एक महत्वपूर्ण पल होगा और खेलों के प्रति देशभर के युवाओं को प्रेरित करेगा।

सीएम धामी ने किया हल्द्वानी स्टेडियम का निरीक्षण
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता के बाद, 14 फरवरी को होने वाले समापन समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने फेंसिंग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित रही। मुख्यमंत्री ने समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस भव्य समापन समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में दो नेताओं के विवाद पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस निरस्त

समापन समारोह की तैयारियों के मद्देनजर कलाकार श्वेता माहरा और उनके साथियों ने भी कार्यक्रम की रिहर्सल की। इस आयोजन के साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक समापन होगा, जो उत्तराखंड में खेलों के प्रति उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक बनेगा।