भारत में गिरफ्तार हुई अमेरिका की टॉप-10 भगोड़ों में शामिल सिंडी रोड्रिगेज

खबर शेयर करें

नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिका की शीर्ष 10 भगोड़े अपराधियों की सूची में शामिल सिंडी रोड्रिगेज सिंह को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने ही 6 वर्षीय बेटे की हत्या की आरोपी सिंडी को एफबीआई और भारतीय पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया। वह लंबे समय से पहचान छिपाकर भारत में रह रही थी। अब उसे प्रत्यर्पित कर टेक्सास भेजा जा रहा है, जहाँ मुकदमा चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के किन्नाैर में बादल फटा, दो पुल बहे, कैलाश यात्रा रुकी, आईटीबीपी ने 413 श्रद्धालुओं को बचाया

एफबीआई निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इसे “बड़ी सफलता” बताया। उन्होंने जानकारी दी कि मार्च 2023 में सिंडी पर बेटे की हत्या का आरोप लगा था। टेक्सास के एवरमैन में जब बच्चा कई दिनों तक नजर नहीं आया, तो जांच में सामने आया कि सिंडी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें 👉  भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में, भारत ने मांगा प्रत्यर्पण

पुलिस दबाव बढ़ने पर सिंडी अमेरिका से फरार होकर भारत पहुंच गई। अक्तूबर 2023 में उस पर हत्या का केस दर्ज हुआ और नवंबर में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। एफबीआई ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) का इनाम भी रखा था।

मैक्सिकन और भारतीय मूल की सिंडी को पकड़ने के लिए एफबीआई ने इंटरपोल और भारतीय एजेंसियों से समन्वय किया। इसी संयुक्त प्रयास से उसे भारत में गिरफ्तार कर लिया गया। एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने भारतीय पुलिस और प्रशासन का विशेष आभार जताते हुए कहा कि एजेंसी ने पिछले सात महीनों में अपने टॉप-10 भगोड़ों में से चार को दबोचने में सफलता पाई है।