रानीखेत में 11 सितंबर से अग्निवीर भर्ती रैली, सीईई मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को भेजे गए प्रवेश पत्र

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। रानीखेत के सोमनाथ भर्ती मैदान में 11 से 21 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक क्रीर्ति चक्र, सेना मेडल महेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन सीईई मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट और पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं। अभ्यर्थी ईमेल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्यार किया, शादी की… फिर कत्ल कर फरार हो गया! रुड़की में दिल दहला देने वाली वारदात

भर्ती निदेशक ने बताया कि रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सक से कानों की सफाई करानी होगी। बिना जूतों के आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रवेश पत्र में उल्लेखित तिथि और समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही, 12-15 लोगों की मौत की आशंका

भर्ती रैली में आने वाले उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अंक पत्र, जाति प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र और चरित्र प्रमाणपत्र की मूल प्रतियां साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।