हल्द्वानी। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर अस्थायी दुकानों के आवंटन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टेशन सुपरवाइजर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि एक विशेष महिला को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी की मिलीभगत से दुकानें आवंटित की गई हैं।
इसको लेकर महिलाओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि अन्य समूहों की अनदेखी कर एक ही व्यक्ति को बार-बार लाभ पहुंचाया जा रहा है।
वहीं, दूसरे पक्ष ने स्टेशन सुपरवाइजर को डीआरएम को संबोधित शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा गया कि दुकानों का आवंटन पूरी तरह से नियमानुसार किया गया है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की।
इस दौरान प्रियंका पाठक, गोविंद सिंह, किरण यादव, महक, मंजू नेगी, मंजू बिष्ट, शिवांगी गुप्ता, प्रिया पुष्पा, पुष्पा फर्त्याल समेत कई लोग मौजूद रहे।