हादसा: नीलकंठ जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन गंभीर घायल

खबर शेयर करें

देहरादून। देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सात मोड़ के समीप दुर्गा माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 28 कांवड़िए घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर: आरबीआई ने रेपो रेट में की 0.25% की कटौती, लोन होंगे सस्ते

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को 108 एंबुलेंस और सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस के जरिए एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल जिले के स्कूल-कॉलेज 2 सितंबर को बंद रहेंगे

चिकित्सकों के अनुसार, तीन कांवड़ियों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी कांवड़िए हरियाणा के कैथल जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में 'सृजन' प्रदर्शनी की धूम, बच्चों ने विज्ञान और कला में दिखाई प्रतिभा

पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया ट्रक के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।

Ad Ad