उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, ओवरहेड केबल से टकराकर हुआ था हादसा

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में हुए हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने रविवार को अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन ओवरहेड फाइबर केबल से टकराने के कारण यह प्रयास विफल रहा और हादसा हो गया।

घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात लैंडिंग की कोशिश की थी। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का मुख्य रोटर सड़क किनारे लगी ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ा और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार करते समय कांवड़ यात्री को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

हादसा इतना भयावह था कि हेलीकॉप्टर दो टुकड़ों में टूट गया। पांच यात्री हादसे के समय हेलीकॉप्टर से बाहर जा गिरे थे। दो शव हेलीकॉप्टर के मलबे में फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर के हिस्सों को कटर से काटा गया। खाई में चट्टानों के बीच हेलीकॉप्टर गिरने से बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कूल बस हादसे पर एसएसपी का सख्त एक्शन, चालक पर मुकदमा दर्ज

हादसे में जान गंवाने वाले यात्री:

  1. काला सोनी (61), मुंबई
  2. विजया रेड्डी (57), मुंबई
  3. रुचि अग्रवाल (56), मुंबई
  4. राधा अग्रवाल (79), उत्तर प्रदेश
  5. वेदवती कुमारी (48), आंध्र प्रदेश
  6. रॉबिन सिंह (60), गुजरात — पायलट

घायल यात्री:

  • मस्तू भास्कर (51), आंध्र प्रदेश
यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर 53 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा राज्यपाल पदक और डीजी प्रशस्ति डिस्क

डीजीसीए ने भी शुरू की जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचित किया। डीजीसीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीमें भी जांच में जुटी हुई हैं।

फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे हादसे के पीछे की तमाम तकनीकी और मानवीय त्रुटियों का सही आकलन हो सके।

You cannot copy content of this page