उत्तराखंड: पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कार्पियो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, पांच घायल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कार्पियो (UK05D8888) पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकरफार्म के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहलगाम हमले के बाद सतर्क हुई दून पुलिस, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी किच्छा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बबिता पत्नी विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेंहदीपुर बालाजी दर्शन को गए देहरादून के परिवार की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय लोगों की मदद से बचाए गए घायल

स्कार्पियो के नहर में गिरते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। एसआई प्रदीप पंत, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, महेंद्र बिष्ट और पीआरडी जवान राकेश ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध

घायलों की पहचान:

  • वीरेंद्र पटियाल (पिथौरागढ़)
  • अशोक लाल शाह (पिथौरागढ़)
  • भुवन चंद्र (पिथौरागढ़)
  • चंद्रकला चौसाली (पिथौरागढ़)
  • मोहन चौसानी (पिथौरागढ़)

पुलिस ने शुरू की जांच

एसओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।