हल्द्वानी: गुटका-खैनी कारोबार के लिए नए ठिकानों की तलाश, गोपनीय बैठक हुई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी के कारोबार में लिप्त कुछ कारोबारी अब गुटका-खैनी के अवैध कारोबार के लिए नए ठिकानों की तलाश में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इन कारोबारियों ने सोमवार देर शाम एक गोपनीय बैठक की, जिसमें गुटका-खैनी के कारोबार को नए स्थानों पर शिफ्ट करने की रणनीति तैयार की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आखिर क्यों विधायक सुमित हृदयेश ने नेशनल गेम्स की तैयारी पर उठाए सवाल...देखें Video

गुटका-खैनी में अच्छा मुनाफा होने के कारण कारोबारी इससे जुड़ी गतिविधियों का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। इस गतिविधि को जारी रखने के लिए कारोबारी अब नए ठिकानों की तलाश कर रहे हैं, ताकि कारोबार को जारी रख सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अधिकारी-कर्मचारी नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट, सरकार बनाएगी सोशल मीडिया आचार संहिता

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, सोमवार की देर रात दिल्ली से कुछ वाहन हल्द्वानी पहुंचे, जिनमें टैक्स चोरी से संबंधित माल लदा था। हल्द्वानी पहुंचने के बाद इस माल को रातों-रात ठिकाने लगा दिया गया, ताकि राज्य कर विभाग को कोई सुराग न मिले।

इधर, राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में टैक्स चोरी के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। वे जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: डिंपल पांडे अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव बने