बीकानेर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

खबर शेयर करें

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। देशनोक इलाके में बने ओवरब्रिज पर राख से भरा एक भारी ट्रेलर ट्रक अचानक कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के थे और शादी समारोह से लौट रहे थे।

क्रेन और जेसीबी की मदद से निकाले शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व तीन जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रेलर को हटाया गया। इसके बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बहाल किया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल 2025

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक देशनोक में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद नोखा लौट रहे थे। इसी दौरान देशनोक ओवरब्रिज पर उनकी कार के साथ चल रहा एक ट्रक अचानक पलट गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की मौत

परिवार में मचा कोहराम
मृतकों की शिनाख्त उनके पास मिले पहचान पत्रों के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया और वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सभी शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश से ड्रोन के जरिए जेल में दवाइयां पहुंचाई, 23 मिनट में पूरा मिशन

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।