नई दिल्ली/वाराणसी। देश के करोड़ों किसानों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कुल ₹20,500 करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में भेजी।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक किस्त ₹2,000 की होती है, जो सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। ताजा जारी किस्त से किसानों को खेती-किसानी की लागत में राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक लाभ
केंद्र सरकार की इस योजना से सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को मिला है। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस बार करीब 2.25 करोड़ किसानों के खातों में ₹4,985.49 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। यूपी शुरुआत से ही इस योजना में अग्रणी राज्य रहा है।
2019 में हुई थी योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। तब से लेकर अब तक करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी।
खाते में किस्त आई या नहीं, ऐसे करें जांच
किसान यह जानने के लिए कि उनके खाते में किस्त की राशि आई है या नहीं, pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर “Beneficiary Status” सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालकर स्थिति की जांच कर सकते हैं। यदि राशि नहीं आई है तो वेबसाइट पर किस्त के लंबित होने के कारण जैसे – आधार में त्रुटि, बैंक खाता लिंक न होना आदि की जानकारी भी मिल जाती है।
किसानों में खुशी की लहर
केंद्र सरकार की इस पहल से किसानों में उत्साह का माहौल है। 20वीं किस्त को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे किसानों ने सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दिन उनके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लाभार्थी: छोटे और सीमांत किसान
सालाना सहायता: ₹6,000 (तीन किस्तों में)
जारी किस्त: 20वीं (₹2,000 प्रति किसान)
लाभार्थियों की संख्या: 9.7 करोड़
जारी राशि: ₹20,500 करोड़
सबसे लाभान्वित राज्य: उत्तर प्रदेश (₹4,985.49 करोड़, 2.25 करोड़ किसान)
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज समय पर अपडेट रखें ताकि भविष्य की किस्तों में कोई अड़चन न आए।