नैनीताल समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 116 सड़कें अब भी बंद

खबर शेयर करें

देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी गरज और बिजली चमकने के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कोविड मामलों में वृद्धि के बीच प्रदेश सरकार सतर्क, जांच और इलाज की तैयारी के निर्देश

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में 13 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में भूस्खलन और सड़क बाधित होने की घटनाएं सामने आई हैं। लोक निर्माण विभाग समेत अन्य एजेंसियां मार्गों को खोलने के काम में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शौच को निकली महिला पर गुलदार का हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान

बृहस्पतिवार को विभिन्न क्षेत्रों में बंद 243 मार्गों को खोल दिया गया, लेकिन अब भी 116 मार्ग बंद पड़े हैं। सबसे अधिक बाधित मार्ग पौड़ी जिले में हैं, जहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, नौ मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 93 ग्रामीण मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब और सट्टे का कॉकटेल: ट्रांसपोर्ट नगर में होटल की आड़ में चल रहा काला कारोबार, पुलिस-आबकारी विभाग पर उठे सवाल

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और यात्रा से पहले मार्गों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। भारी बारिश के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

You cannot copy content of this page