यूपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2026…UPSSSC ने जारी किया बड़ा अपडेट, 5111 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित

खबर शेयर करें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग के विज्ञापन संख्या 10-परीक्षा/2023 के तहत आयोजित वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 5111 अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चयनित किया गया है।

यह भर्ती उत्तर प्रदेश के वन एवं वन्यजीव विभाग के अंतर्गत की जा रही है, जिसमें वन रक्षक के 693 पद और वन्य जीव रक्षक के 16 पद, कुल 709 रिक्त पद शामिल हैं। आयोग ने लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की है और इसके साथ ही फिजिकल परीक्षा के लिए कटऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 1046 पदों पर जल्द होगी भर्ती, वार्ड ब्वाय व पर्यावरण मित्र आउटसोर्स से होंगे नियुक्त

कटऑफ अंक जारी

लम्बवत आरक्षण के अंतर्गत कटऑफ:
अनारक्षित वर्ग (UR): 39.50 अंक
अनुसूचित जाति (SC): 29.75 अंक
अनुसूचित जनजाति (ST): 19.25 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 39.50 अंक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 39.50 अंक

क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत कटऑफ:
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित: 17.50 अंक
भूतपूर्व सैनिक: 08.75 अंक
महिला: 15.50 अंक
उत्कृष्ट खिलाड़ी: 08.75 अंक
दिव्यांगजन: पद चिन्हित नहीं
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजन श्रेणी के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले दो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर चयन सूची में शामिल हैं, लेकिन संबंधित विज्ञापन में दिव्यांगजन श्रेणी के लिए कोई पद चिन्हित नहीं है।

फिजिकल टेस्ट की संभावित तिथि
UPSSSC के अनुसार, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन फरवरी या मार्च 2026 में किया जा सकता है। फिजिकल टेस्ट का विस्तृत कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र और तिथियां आयोग द्वारा अलग से अधिसूचना जारी कर घोषित की जाएंगी।

PST और PET में क्या होगा?
फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की लंबाई, सीना, वजन जैसे शारीरिक मानकों की जांच की जाएगी। इसके बाद PET में निर्धारित दूरी को तय समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक मानकों के अनुसार अपनी तैयारी समय रहते शुरू कर दें।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
फिजिकल परीक्षा के लिए चयनित 5111 अभ्यर्थियों की सूची और कटऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सलाह
फिजिकल टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दें।
आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट कर अपडेट चेक करते रहें।
फिजिकल परीक्षा के दिन सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं।