चार बच्चे पैदा करने पर सोना और तीन पर मिलेगी चांदी

खबर शेयर करें

ब्राह्मण समाज को बढ़ावा देने के लिए विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा की अनूठी पहल

गाजियाबाद: गाजियाबाद में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा ने ब्राह्मण समुदाय की जनसंख्या बढ़ाने के उद्देश्य से एक अनूठी घोषणा की है। महासभा ने कहा है कि जो परिवार तीन बच्चों को जन्म देंगे, उन्हें रजत पदक, और चार बच्चों को जन्म देने वाले परिवारों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाक मैच रद्द, शिखर धवन ने नाम लिया वापस – डब्ल्यूसीएल ने मांगी माफी

महासभा के पीठाधीश्वर बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि इस पहल का मकसद ब्राह्मण समाज की घटती जनसंख्या को संतुलित करना और सनातन धर्म की रक्षा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि माताओं को पौष्टिक आहार के रूप में विशेष सामग्री दी जाएगी, जिनमें गेहूं का आटा, मखाने, सूखे मेवे, देसी घी, और अन्य पौष्टिक तत्व शामिल हैं।

इस मौके पर महासभा के संस्थापक उपाध्यक्ष पं. आरसी शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, योगेश दत्त गौड़, और जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मणिमहेश यात्रा पर लैंडस्लाइड का कहर, 11 श्रद्धालुओं की मौत

यह घोषणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के हालिया बयान के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने भारत में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की थी। भागवत ने कहा था कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत से नीचे गिरने पर समाज स्वयं संकट में आ सकता है। उन्होंने हिंदू परिवारों को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने का सुझाव दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म ‘जाट’ पर विवाद, सनी देओल व रणदीप हुड्डा सहित पांच के खिलाफ एफआईआर

इस पहल को लेकर समाज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ इसे सनातन धर्म और ब्राह्मण समाज के संरक्षण की दिशा में कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित करने वाला मानकर आलोचना कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page