उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बर्फबारी-बारिश के आसार, मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे के कारण शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार छह जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खासकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना अधिक बताई गई है, जिससे ठंड में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: किच्छा में हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन को लूटा, लुटेरे CCTV में कैद...Video

उधर, देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने और पाला गिरने की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के चलते दृश्यता कम रहने के साथ ही जनजीवन और यातायात पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में सड़क हादसा: ईंटों से भरा लोडर खाई में गिरा, चालक की मौत, दो घायल

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने और पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।