रानीखेत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को रानीखेत में अलग ही अंदाज़ में नजर आए। मिश्रित वनों से घिरी माल रोड पर पैदल सैर करते हुए वह गांधी चौक पहुंचे और आम लोगों व सैलानियों से सीधा संवाद किया। प्रदूषण से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुद्ध आबोहवा की तलाश में पहुंचे पर्यटकों ने रानीखेत को “शुद्ध प्राणवायु का भंडार” बताया, जिस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा—देवभूमि में आपका स्वागत है।

गांधी चौक पर मुख्यमंत्री अचानक पिलखोली निवासी राजेंद्र सिंह नेगी के चाय के स्टाल पर पहुंच गए। यहां उन्होंने आम लोगों की तरह चाय की चुस्की ली और स्थानीय फेन (बेकरी का समोसा) का स्वाद चखा। मुख्यमंत्री को इस सादगी भरे अंदाज़ में देखकर मौके पर मौजूद लोग उत्साहित नजर आए।

इस दौरान वरिष्ठ व्यवसायी अजय बबली से बाजार की स्थिति, पर्यटन कारोबार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। व्यवसायी ने रानीखेत में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए।

स्थानीय लोगों से कुशलक्षेम पूछने के बाद मुख्यमंत्री धामी कड़ी सुरक्षा के बीच केमू स्टेशन की ओर रवाना हुए। कुमाऊं लॉज पहुंचने के बाद उनका अग्निवीर सैनिकों से संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की यह अनौपचारिक सैर न केवल पर्यटकों बल्कि स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बनी रही।

