ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय, लगातार दो वनडे में ‘डक’ पर आउट

खबर शेयर करें

एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में खाता न खोल पाने के बाद कोहली एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भी शून्य पर पवेलियन लौट गए। यह पहली बार है जब उनके वनडे इंटरनेशनल करियर में लगातार दो मैचों में ‘डक’ दर्ज हुआ है।

दूसरे वनडे में भारतीय पारी के सातवें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने एक ही ओवर में दो अहम विकेट चटकाकर भारतीय शीर्ष क्रम को हिला दिया। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कप्तान शुभमन गिल (9) को आउट किया और पांचवीं गेंद पर विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। कोहली चार गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 40वां डक है।

यह भी पढ़ें 👉  दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, ‘भारत कुमार’ ने दुनिया को कहा अलविदा

पहले वनडे में भी विराट कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर 8 गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए थे। ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर यह पहली बार था जब कोहली किसी वनडे में डक पर आउट हुए थे। एडिलेड में उनका रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है — इस मैदान पर उन्होंने अब तक 975 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं — ऐसे में उनका इस तरह आउट होना फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-NCR में नवजात तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, राज्यों को दिए सख्त निर्देश

36 वर्षीय कोहली की फॉर्म को लेकर टीम मैनेजमेंट और प्रशंसकों में चिंता बढ़ गई है। वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों के लिहाज से यह वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सिक्किम में भारी बारिश का कहर: भूस्खलन में तीन जवान शहीद, 1678 पर्यटकों का रेस्क्यू, कई अभी भी फंसे

तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा।

You cannot copy content of this page