हल्द्वानी में पुलिसिया रौब का वीडियो वायरल, गाड़ी हटाने को कहने पर दुकानदार को घसीटकर डायल 112 में बैठाया

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बेस अस्पताल के समीप एक चाय दुकानदार के साथ पुलिसकर्मियों की कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है। गाड़ी हटाने का अनुरोध करना दुकानदार को महंगा पड़ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे घसीटते हुए डायल 112 के वाहन में बैठा दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: फुटपाथ खाली कराने के लिए नगर निगम की कार्रवाई तेज, कालाढूंगी रोड व बाजार क्षेत्र में चला अभियान...Video

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक पुलिसकर्मी ने दुकानदार की चाय की दुकान के सामने काली रंग की कार खड़ी कर दी। इससे ग्राहकों को परेशानी होने पर दुकानदार ने वाहन हटाने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज की और बाद में डायल 112 पर कॉल कर अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया।

सूचना पर एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को ही दोषी ठहराते हुए कॉलर पकड़कर घसीटा और जबरन डायल 112 के वाहन में बैठाकर ले गए। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अवैध मजारों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन रिजॉर्ट में की गई कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोग पुलिसकर्मियों के रवैये को लेकर सवाल उठा रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैर बिरादरी से प्रेम की सजा: पिता ने बेटी को गंगनहर में दे दिया धक्का, कांवड़ियों ने पकड़कर की धुनाई

वहीं, पुलिस का पक्ष भी सामने आया है। हल्द्वानी कोतवाल विजय सिंह मेहता का कहना है कि विवाद की शुरुआत दुकानदार द्वारा पुलिसकर्मी को अपशब्द कहने से हुई थी। उन्होंने बताया कि बाद में दुकानदार ने हीरानगर चौकी में माफीनामा भी दिया है।