उत्तरकाशी: अनियंत्रित रोडवेज बस चबूतरे पर अटकी, बड़ा हादसा टला, 30 यात्री थे सवार

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक रोडवेज बस (UK 7 PA 4177) सुनकुंडी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई में गिरने की बजाय नीचे बने एक चबूतरे पर अटक गई। हादसे के वक्त बस में 30 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

हादसे में सात लोग घायल
हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

कैसे हुआ हादसा?
बस सुबह जखोल से देहरादून जा रही थी। सुनकुंडी गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई। चालक के प्रयास के बावजूद बस सड़क से नीचे उतर गई, लेकिन सौभाग्य से खाई में गिरने से पहले ही चबूतरे पर अटक गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में त्रिस्तरीय कैडर व्यवस्था पर सहमति, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर शासन को भेजा जाएगा

प्रशासन ने दी जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएम ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत कर्मियों ने तत्काल बचाव कार्य करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार और अस्पताल तक पहुंचाने में सक्रियता दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भीषण आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला

बड़ा हादसा टलने पर राहत
इस दुर्घटना में बस के खाई में गिरने से बचने पर यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों पर काम कर रही है।

You cannot copy content of this page