उत्तराखंड को जल्द मिलेगा नया मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्ति की ओर

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिलने जा रहा है। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल इस माह के अंत में समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले ही दो बार छह-छह माह का सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार उनके कार्यकाल के आगे बढ़ने की संभावना कम नजर आ रही है। उन्होंने हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन भी किया है, जिससे उनके मुख्य सचिव पद से विदाई लगभग तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, 17 मई से 5 अक्टूबर तक होंगी परीक्षाएं

आनंदबर्धन की दावेदारी सबसे मजबूत
मुख्य सचिव पद की दौड़ में 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंदबर्धन सबसे आगे हैं। वरिष्ठता के लिहाज से वे सबसे अनुभवी अफसर हैं और केंद्र सरकार में सचिव पद के समकक्ष उनका इम्पैनलमेंट भी हो चुका है। हालांकि, उन्होंने राज्य में ही सेवाएं देने की इच्छा जताई है। वर्तमान में वे अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मनरेगा में फिर अव्वल रहा देहरादून, 4703 परिवारों को मिला सौ दिन का रोजगार

फैनई और सुधांशु भी दौड़ में
आनंदबर्धन के बाद 1997 बैच के प्रमुख सचिव एल फैनई और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु भी रेस में शामिल हैं। दोनों ही अधिकारी जल्द ही अपर मुख्य सचिव पद के लिए पात्र होने वाले हैं। ऐसे में सरकार के पास विकल्प सीमित हैं, लेकिन शीर्ष स्तर पर मंथन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: 'पुष्पा' स्टाइल में हो रही थी लीसे की अवैध तस्करी, ट्रक के केबिन से बरामद हुए 160 टिन, एक गिरफ्तार

जल्द होगा नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान
मुख्य सचिव के चयन को लेकर शासन स्तर पर सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इसी माह के अंत तक सरकार नए मुख्य सचिव के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है। सभी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं।

You cannot copy content of this page