उत्तराखंड: 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, 10 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा

खबर शेयर करें

देहरादून। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने यात्रा तिथि की घोषणा कर दी है। यह यात्रा 10 अक्टूबर तक चलेगी, जिससे श्रद्धालुओं को लगभग पांच महीने तक दर्शन का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बजट से पहले बड़ी राहत: कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर इस संबंध में जानकारी दी। प्रशासन यात्रा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों में जुट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: आयकर छूट सीमा बढ़ी, 12 लाख रुपये तक की आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स

पिछले साल हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। 2024 में एक लाख 83 हजार 722 श्रद्धालु पवित्र स्थल के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जबकि 2023 में यह संख्या एक लाख 77 हजार 463 थी।

यह भी पढ़ें 👉  52 बालिकाएं बनेंगी ‘ड्रोन दीदी’, वंचित वर्ग की लड़कियों को मिल रही खास ट्रेनिंग

राज्य सरकार और ट्रस्ट की ओर से यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्गों की मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।