उत्तराखंड: आज भारतीय सेना को मिलेंगे 419 नए अफसर, आईएमए से 451 कैडेट होंगे पासआउट

खबर शेयर करें

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून से शनिवार को 451 कैडेट पासआउट होंगे। इनमें 419 भारतीय जेंटलमैन कैडेट सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन प्राप्त करेंगे, जबकि 32 विदेशी कैडेट अपने-अपने देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे। पासिंग आउट परेड के जरिए ये कैडेट भारतीय सेना में औपचारिक रूप से शामिल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री से की भेंट, शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने पर आभार व्यक्त

समारोह में श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वह परेड के निरीक्षण अधिकारी (रिव्यूइंग ऑफिसर) भी होंगे। रोड्रिगो खुद आईएमए के 87वें कोर्स (दिसंबर 1990) से पासआउट हो चुके हैं।

परेड में कदमताल करते ये कैडेट सैन्य नेतृत्व, शारीरिक दक्षता, रणनीतिक कौशल और युद्ध नीति में पूर्ण रूप से दक्ष हो चुके हैं। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें हथियार संचालन, फील्ड क्राफ्ट, नैतिक मूल्यों और अत्याधुनिक सैन्य तकनीकों का गहन अभ्यास कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धोखे से मतांतरण अवैध, समझौते पर भी नहीं खत्म होगा केस: हाई कोर्ट

आईएमए से पासआउट होकर सेना में शामिल हो रहे ये युवा अधिकारी अब विभिन्न रेजीमेंट्स और बटालियनों में राष्ट्र सेवा का जिम्मा संभालेंगे। श्रीलंकाई सेना प्रमुख की मौजूदगी भारत-श्रीलंका रक्षा सहयोग को नई ऊंचाई देने वाला कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सभी न्यायाधीशों को सार्वजनिक करनी होगी संपत्ति: मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का आदेश

पासिंग आउट परेड के दौरान कैडेटों का उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता है। परेड मैदान गूंजेगा जब आईएमए की परंपरा के तहत अंतिम पग भरते हुए कैडेट ‘एंट्री इनटू दि करियर ऑफ आर्म्स’ की ओर बढ़ेंगे।

Ad Ad