उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना, आज नैनीताल समेत छह जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड में नए साल से पहले मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 30 और 31 दिसंबर के साथ ही एक और दो जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे पहाड़ों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (अपडेट): चमोली में बादल फटने से दंपती लापता, कई घायल, रुद्रप्रयाग में भी तबाही

उधर, 29 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में सोमवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेटे ने ठुकराया फर्ज़, बुजुर्ग मां-बाप को किया बेदखल...DM ने लौटाई 3080 वर्गफुट की संपत्ति

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे के असर से पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी सूखी ठंड लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं 30-31 दिसंबर से दो जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश और 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसका सीधा असर प्रदेशभर के तापमान पर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायकों और समाजसेवियों की राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

हालांकि, तीन जनवरी को प्रदेशभर में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।