उत्तराखंड: राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2025 से होगी लागू

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से 53 प्रतिशत के स्थान पर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: बहादराबाद में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर घायल

यह लाभ उन सभी कार्मिकों और पेंशनरों को मिलेगा, जिन्हें सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। इसमें राज्य सरकार के कर्मचारी, सिविल व पारिवारिक पेंशनर, स्थानीय निकायों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय व प्राविधिक विश्वविद्यालयों के कर्मचारी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत और लमगड़ा तहसीलों के भवन निर्माण के लिए 17.74 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की है। इसमें चम्पावत तहसील भवन के लिए 13.86 करोड़ तथा लमगड़ा (जिला अल्मोड़ा) तहसील भवन के लिए 3.88 करोड़ रुपये शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली: जंगल गई महिला पर भालू का हमला, हाथ और पीठ पर गहरे घाव

इसके अलावा, पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पूर्व निर्मित ढांचे के ध्वस्तीकरण, अस्थायी विस्थापन और रनवे विस्तारीकरण हेतु 3 करोड़ रुपये तथा पिथौरागढ़ जनपद के कनालीछीना तहसील परिसर में पार्किंग, चाहरदीवारी और पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 2.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट, मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण के लिए कंपनी को अनुबंध रद्द करने का नोटिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न केवल कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर रही है, बल्कि राज्य के विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है।

You cannot copy content of this page