उत्तराखंड: प्रदेश को मिले 18 नए औषधि निरीक्षक, जल्द होगी तैनाती

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में दवा नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को 18 नए औषधि निरीक्षक मिले हैं। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित इन निरीक्षकों को जल्द ही विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक माह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कर्णप्रयाग में फिर भूस्खलन, घरों में घुसा मलबा, बदरीनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बंद

मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में लंबे समय से रिक्त औषधि निरीक्षक पदों को भरने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को सौंप दी है।

दवा निर्माण और विक्रय प्रणाली में होगा सुधार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति से प्रदेश में दवा निर्माण और विक्रय प्रणाली में सुधार होगा। इससे दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही नकली व घटिया दवाओं की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नवांशहर में आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से आरपीजी-आईईडी और ग्रेनेड बरामद

ये अभ्यर्थी हुए चयनित

राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा औषधि निरीक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों में हरीश सिंह, पंकज पंत, पूजा रानी, निधि शर्मा, विनोद जगूड़ी, शुभम कोटनाला, पूजा जोशी, हार्दिक भट्ट, गौरी कुकरेती, हर्षिता, अर्चना उप्पल, निधि रतूड़ी, मोहम्मद ताजीम, सीमा बिष्ट चौहान, मेघा, निशा रावत, अमित कुमार आजाद और ऋषभ धामा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण को लेकर जीवन चेतना फाउंडेशन की अनोखी पहल

सभी चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर एक माह के भीतर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में योगदान देना होगा।

You cannot copy content of this page