Uttarakhand: पार्किंग शुल्क का विवाद बना जानलेवा…कार से कुचलकर पार्किंग मैनेजर की हत्या, हरियाणा के दो पर्यटक फरार

खबर शेयर करें

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार को पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गया। हरियाणा से आए दो पर्यटकों पर आरोप है कि पार्किंग किराया देने से इनकार कर भागते समय उन्होंने पार्किंग मैनेजर को कार से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल मैनेजर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की कार्रवाई: कालाढूंगी में 62 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

Parking Fee Dispute Turns Fatal, Parking Manager Crushed by Car : पुलिस के अनुसार, सोनीपत (हरियाणा) निवासी दो युवक अपनी कार से हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने रोड़ी बेलवाला पार्किंग में वाहन खड़ा कर हरकी पैड़ी के दर्शन किए। वापस लौटने पर पार्किंग कर्मचारियों ने उनसे निर्धारित शुल्क (Parking Charges) मांगा, जिस पर दोनों युवकों ने विवाद शुरू कर दिया।

आरोप है कि किराया दिए बिना ही दोनों युवक बैरियर तोड़कर कार लेकर फरार होने लगे। इसी दौरान उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे पार्किंग मैनेजर सहदेव सिंह, निवासी बोंगला, बहादराबाद को कार से कुचल दिया गया। हादसे में सहदेव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किए जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार...‘मनरेगा खत्म कर गरीबों से छीना गया काम का अधिकार’

घटना के बाद पार्किंग में अफरा-तफरी मच गई। इसी का फायदा उठाकर दोनों आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की पहचान विशाल और सूरज, निवासी सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित पार्किंग कर्मचारियों ने आरोपियों की कार में जमकर तोड़फोड़ भी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एनएचएम के तहत 134 सीएचओ पदों पर भर्ती, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और शहर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।