उत्तराखंड: आईएएस धीराज गर्ब्याल की पोस्ट वायरल, नौकरशाही में हलचल

खबर शेयर करें

देहरादून। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी धीराज गर्ब्याल की एक फेसबुक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। हालांकि गर्ब्याल ने बाद में अपनी पोस्ट को हटा दिया, लेकिन तब तक यह विभिन्न सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में तेजी से वायरल हो चुकी थी।

धीराज गर्ब्याल वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में सचिव पद पर कार्यरत हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अरे कुमाऊँ के यूट्यूबर खड़ी बाजार के अलावा बहुत काम जोड़ना भूल गया। वीडियो देख के जोड़ लेना। संस्कृति, स्थापत्य कला का संरक्षण क्या होता है ना तू समझ पाएगा और ना ही तेरा जोड़ीदार गढ़वाल का शकुनि पांडे! दोनों वीडियो देख के और मिलके इन कामों में प्रेस कांफ्रेंस करवाते रहना।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अब तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन

यह पोस्ट तेजी से व्हाट्सएप ग्रुपों में फैल गई, जिनमें कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी जुड़े हुए हैं। किसी ने इसे ‘महाविस्फोट’ करार दिया तो कोई यूट्यूबर और शकुनि पांडे के बारे में पूछताछ करता नजर आया। कुछ ही देर में यह पोस्ट मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सचिवालय तक भी पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गंगा दशहरा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर लगा जाम

सचिवालय में अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी व्याख्याएं करते नजर आए। पोस्ट के संदर्भ और निशाने पर रहे लोगों को लेकर चर्चाओं का दौर देर शाम तक जारी रहा। हालांकि, धीराज गर्ब्याल की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

You cannot copy content of this page