उत्तराखंड: हल्द्वानी-रुद्रपुर में फल-फूल रहा टैक्स चोरी का नेटवर्क…जिम्मेदार चुप, सरकार के दावों की खुली पोल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी का सिंडिकेट बेखौफ सक्रिय है। अब यह गोरखधंधा हल्द्वानी के साथ-साथ रुद्रपुर में भी पैर पसार चुका है। कारोबारियों की मिलीभगत से रोजाना लाखों रुपये की टैक्स चोरी हो रही है, जबकि राज्य कर विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, टैक्स चोरी के इस खेल में राज्य कर विभाग के कुछ अधिकारियों की कारोबारी वर्ग से मिलीभगत है। इसके चलते सरकार को भारी राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन के साथ अब डिक्लरेशन फॉर्म भी अनिवार्य, बिना फॉर्म वाहनों की एंट्री बंद

बिना बिल के माल, चेक पोस्ट पर भी खुली छूट

  • ट्रांसपोर्ट नगर के 8 से 10 ट्रांसपोर्टर इस अवैध कारोबार में शामिल बताए जा रहे हैं।
  • इनमें से कुछ दिल्ली और बरेली से ट्रकों के जरिए बिना बिल और टैक्स के माल मंगवाते हैं।
  • खास बात यह है कि सीमा चौकियों और चेक पोस्टों पर बिना बिल वाले ट्रकों की जांच तक नहीं होती, जबकि वैध बिल वाले ट्रकों की ही तलाशी ली जाती है।
यह भी पढ़ें 👉  चार वर्षों में दाखिल हुए 90 लाख से अधिक अपडेटेड आईटीआर, सरकार को 9,118 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व

रुद्रपुर बना नया ठिकाना

हल्द्वानी के साथ ही ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी टैक्स चोरी का नेटवर्क तेजी से फल-फूल रहा है। यहां से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैगोर पब्लिक स्कूल में मनाया गया चौथा वार्षिकोत्सव, छात्र प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन

प्रशासन और सरकार पर सवाल

राज्य कर विभाग की लचर कार्यप्रणाली और संदिग्ध चुप्पी ने पूरे मामले को गंभीर बना दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद टैक्स चोरी का खेल बेधड़क जारी है, जिससे सरकार के दावों की पोल खुल रही है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन इस गोरखधंधे पर कब तक आंख मूंदे रहेगा या फिर जल्द कोई कड़ी कार्रवाई होगी?