उत्तराखंड: दीपावली से पहले कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 58% डीए और बोनस जारी

खबर शेयर करें

देहरादून : प्रदेश सरकार ने दीपावली से ठीक पहले राज्य कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 2.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने के आदेश जारी किए हैं। कर्मचारियों को एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक के डीए का नकद भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में सूखी ठंड का कहर...रातें होंगी और सर्द, पहाड़ों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

इसके साथ ही अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस का लाभ भी दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के नगर निकायों को 16वें वित्त आयोग से 4500 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट की उम्मीद

केंद्र सरकार द्वारा डीए की दर 55 से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किए जाने के बाद राज्य सरकार ने भी यह निर्णय लिया। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि बोनस और डीए जारी करने की प्रक्रिया शासन स्तर पर पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उड़ानों में कटौती के बीच इंडिगो ने पायलट्स को दी राहत, भत्तों में बढ़ोतरी और नए अलाउंस का ऐलान

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दीपावली से पहले बोनस और डीए जारी करने की मांग की थी। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खासा उत्साह है।