उत्तराखंड: दीपावली से पहले कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 58% डीए और बोनस जारी

खबर शेयर करें

देहरादून : प्रदेश सरकार ने दीपावली से ठीक पहले राज्य कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 2.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने के आदेश जारी किए हैं। कर्मचारियों को एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक के डीए का नकद भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्री पद की अधिसूचना जारी, सभी विभाग फिलहाल CM के पास

इसके साथ ही अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस का लाभ भी दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएमएसएसबी में सीएसएसडी तकनीशियन के 79 पदों पर भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा डीए की दर 55 से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किए जाने के बाद राज्य सरकार ने भी यह निर्णय लिया। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि बोनस और डीए जारी करने की प्रक्रिया शासन स्तर पर पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: सागौन के पेड़ काट रहे वन तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दीपावली से पहले बोनस और डीए जारी करने की मांग की थी। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खासा उत्साह है।

You cannot copy content of this page