उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, भावुक होकर की घोषणा… Video

खबर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी और कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। इस दौरान वह भावुक भी हो गए और राज्य आंदोलन में अपने संघर्ष व योगदान को याद करते हुए अपनी बात रखी। प्रेस वार्ता के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम धामी को इस्तीफा सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम

बता दें कि हाल ही में बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा क्षेत्रवाद को लेकर दिया गया बयान विवादों का कारण बना था। इसके बाद कई संगठनों और विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग की थी। मंत्री अग्रवाल के इस्तीफे के इस निर्णय के बाद अब यह देखना होगा कि राज्य की राजनीति में आगे क्या बदलाव होते हैं।

You cannot copy content of this page