उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से, 11 मार्च तक चलेंगी

खबर शेयर करें

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

शनिवार को बोर्ड कार्यालय में सभापति एस.बी. जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई और केंद्रों की संख्या तय की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: तबादलों पर विभाग लेंगे फैसला, सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम होंगे ट्रांसफर

1,245 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं। परीक्षा में कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

  • हाईस्कूल: 1,13,690 परीक्षार्थी
  • इंटरमीडिएट: 1,09,713 परीक्षार्थी
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश सरकार का नया वित्तीय वर्ष शुरू, बजट व्यय के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

तैयारियों को अंतिम रूप
बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। नकल रोकने और परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन अपडेट: शाम 5 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाला, 25 की तलाश जारी

उत्तराखंड बोर्ड की यह परीक्षा छात्रों के लिए अहम होगी, और बोर्ड प्रशासन ने इसे सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।