उत्तराखंड: नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर सड़क हादसा, एक्टिवा खाई में गिरी, मां की मौत, दो बच्चे और महिला घायल

खबर शेयर करें

टिहरी। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक्टिवा सवार चार लोग नरेंद्रनगर से देहरादून की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अब एटीएम से कैश निकालना होगा महंगा, बढ़ सकते हैं ट्रांजेक्शन चार्ज

जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार करीब ढाई बजे गुजराडा के समीप हुआ, जहां एक्टिवा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। वाहन पर दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाक तनाव चरम पर: पीओके में आपातकाल की तैयारी, मदरसे बंद, पर्यटकों की एंट्री पर रोक

घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल अंजू (28 वर्ष) पत्नी सलवीर, निवासी ग्राम पावली, घनसाली को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में पुष्पा देवी (50 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह, उनका चार वर्षीय पुत्र व छह वर्षीय पुत्री शामिल हैं। तीनों को जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में डॉग शेल्टर का मुद्दा गरमाया, मेनका गांधी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच तीखी बहस

बताया गया कि मृतका अंजू, घायल पुष्पा देवी की पुत्री थी। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ad Ad