प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़: भारत-नेपाल सीमा से सटे अछाम जिले के ढकारी गांव में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने अपनी सहेली के साथ मिलकर दो युवतियों की पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला प्रहरी प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद के अनुसार, ढकारी गांव पालिका-8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का का फोन पर ढकारी गांव पालिका-3 के दीपेश और राजेश बुढ़ा से संपर्क हुआ था। घटना के दिन दोनों लड़कियां जंगल में बकरियां चराने गई थीं, जहां दीपेश और राजेश उनसे पहली बार मिलने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  कठुआ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा

बताया जा रहा है कि इस दौरान राजेश ने इशरा से प्रेम प्रस्ताव किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। वहीं, दीपेश ने सरस्वती से प्रेम का इजहार किया, लेकिन सरस्वती ने इसे ठुकरा दिया। प्रस्ताव अस्वीकार करने से गुस्साए दीपेश ने पत्थर से हमला कर सरस्वती की हत्या कर दी। यह सब इशरा की आंखों के सामने हुआ। जब इशरा ने गांववालों को इसकी जानकारी देने की बात कही, तो दीपेश ने उस पर भी हमला कर उसकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पहाड़ों में बदला मौसम, येलो अलर्ट जारी

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जब दोनों युवतियां देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जंगल में शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों को मंजूरी, उपनल कर्मियों और आपदा पीड़ितों को बड़ी राहत

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

You cannot copy content of this page