टीवी सिंगर पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल, चालक को झपकी आना बनी वजह

खबर शेयर करें

गजरौला। इंडियन आइडल-12 के विजेता और चर्चित गायक पवनदीप राजन रविवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह उत्तराखंड से नोएडा होते हुए दिल्ली जा रहे थे। हादसा गजरौला क्षेत्र में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब उनकी कार हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा भिड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया उत्तरकाशी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, राहत कार्यों में जुटीं सभी एजेंसियां...Video

कार में सवार चालक राहुल सिंह और पवनदीप के करीबी मित्र अजय मेहरा भी इस हादसे में घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में पवनदीप को बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सभी न्यायाधीशों को सार्वजनिक करनी होगी संपत्ति: मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का आदेश

उत्तराखंड के चंपावत जिले के सिलेन टाक गांव निवासी पवनदीप अपने साथियों के साथ एमजी हेक्टर कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। उन्हें सोमवार सुबह दिल्ली से हैदराबाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, जहां उनका एक नाइट शो प्रस्तावित था।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में मिला बर्ड फ्लू का पहला मामला, पशुपालन विभाग अलर्ट

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी। पवनदीप की मेडिकल बुलेटिन अभी जारी नहीं की गई है।

You cannot copy content of this page