मुंबई। मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में देर रात एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त तीनों घर के अंदर सो रहे थे। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिशें शुरू कर दीं।
OFFICIAL CONFIRMATION | MUMBAI FIRE BRIGADE — मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। शुरुआत में एक पुरुष और एक महिला की मौत की पुष्टि हुई थी, हालांकि बाद में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा जारी आधिकारिक बयान में तीनों मृतकों की पुष्टि कर दी गई।
बीएमसी के अनुसार आग ग्राउंड प्लस एक मंजिला मकान में लगी थी। आग मुख्य रूप से ग्राउंड फ्लोर पर बिजली की वायरिंग और घरेलू सामान तक सीमित रही, जबकि पहली मंजिल के एक कमरे में मौजूद तीन लोगों के कपड़े आग की चपेट में आ गए। कमरे का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है।
LOCAL RESPONSE | FIRE CONTROLLED — बीएमसी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में बिजली की सप्लाई काटकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भी पानी की बाल्टियों से आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया।
आग में झुलसे तीनों लोगों को फायर ब्रिगेड के जवानों ने बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
HOSPITAL STATEMENT | IDENTITIES CONFIRMED — ट्रॉमा केयर अस्पताल के आरएमओ डॉ. मोइन ने बताया कि तीनों झुलसे हुए लोग अस्पताल लाए जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान हर्षदा पावसकर (19), कुशल पावसकर (12) और संजोग पावसकर (48) के रूप में हुई है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा है कि आग अब पूरी तरह बुझा दी गई है। Cause of Fire Under Investigation है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर Short Circuit की आशंका जताई जा रही है।
