हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर वाहन चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुआ महिंद्रा सुपरो मैक्सी (छोटा हाथी) वाहन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 नवंबर 2025 को वादी शौकत खां पुत्र हैदर खां निवासी कब्रिस्तान गेट, गांधी नगर ने थाना बनभूलपुरा में तहरीर दी थी कि उनका महिंद्रा सुपरो मैक्सी ट्रक (UK04CB 8264), जो गौजाजाली रजा मस्जिद के पास खाली प्लॉट में खड़ा था, रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले में FIR संख्या 252/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया वाहन बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- निहाल पुत्र अब्दुल जलील, निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड नं. 31 बनभूलपुरा, मूल निवासी ग्राम दौहरा टांडा, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली (उ.प्र.)
- तसलीम कुरैशी पुत्र लल्लू कुरैशी, निवासी इन्द्रानगर, एक मीनार मस्जिद के सामने गली में, वार्ड नं. 31, बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
- फरजन्द पुत्र इन्तजार खां, निवासी इन्द्रानगर कांटे पर (बरसाती), वार्ड नं. 33, बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल (उम्र 23 वर्ष)
आपराधिक इतिहास:
- निहाल के विरुद्ध जनपद बरेली में चोरी और आर्म्स एक्ट के 8 मुकदमे दर्ज हैं।
- फरजन्द के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में चोरी के 2 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक मनोज यादव
- उपनिरीक्षक जगवीर सिंह
- कांस्टेबल मौ. अतहर
- कांस्टेबल राजेश कुमार
- कांस्टेबल महबूब अली
पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। उनसे चोरी के अन्य मामलों में भी जानकारी मिलने की संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
